Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 3225 Posts

 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 3225 Posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के ऊपर बड़ी भारती की घोषणा की है जिसके अंदर फर्स्ट ग्रेड टीचर के 3225 पदों के ऊपर इस भारती का आयोजन करवाया जाएगा इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट आवेदन की तारीख 14 अगस्त 12 सितंबर की गई है

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया 17 जुलाई 2025 पुजारी की गई जिसके अंदर आप आवेदन 12 अगस्त से कर सकते हैं


वेतन:–


आपको बता दे की आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के अंदर हाथ का वेतन 4800 ग्रेड पे रखा गया है फेल लेवल मैट्रिक्स 12 रखा गया है


आवेदन के दिनांक:–


आपको बता दे कि इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 14 अगस्त 2025 से शुरू होंगे जो की 12 सितंबर 2025 तक चलेंगे लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 तक है आपको फीस जमा करवाने की 


विषयों का वर्गीकरण:–

आपको बता दें कि आरपीएससी स्कूल हर के 27 पीसी ओके कल 32 25 पदों के ऊपर इस भारती का आयोजन करवाया जाएगा सभी विषयों के लिए अलग-अलग पद रखे गए हैं 


आवेदन फीस:–


सामान्य वर्ग जो राजस्थान से बाहर के अप्लाई करते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कहीं और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है सभी दिव्यांश विद्यार्थियों के लिए ₹400 रखा गया है आवेदन ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है 


एज लिमिट:–

 आपको बता दे की आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम ईश्वर से की गई है जबकि अधिकतम आगे 40 वर्ष की गई आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी और सभी उक्त अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए छूट भी प्रदान की जाएगी


शैक्षणिक योग्यता:–


आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के अंदर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है अभ्यर्थी संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए और साथ में ही उसके पास बीएड की डिग्री होनी जरूरी है अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं


सिलेक्शन प्रोसेस :–

आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का सिलेक्शन तीन चरणों में होगा सबसे पहले उनका एक रिटन टेस्ट दिया जाएगा उसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी


Exam Pattern:–

दोनों पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे प्रश्न पत्र फर्स्ट के अंदर 150 अंकों का होगा और दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा हर एक प्रश्न दो अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी लागू की जाएगी प्रश्न पत्र एक को 1 घंटे 30 मिनट के अंदर सॉल्व करना होगा जबकि दूसरा पेपर सॉल्व करने के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाए क्या प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम 40% अंक लाने जरूरी है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को इसके अंदर 5% की छूट है और विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक करसकते हैं 


अप्लाई कैसे करें :–


  1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा तो उसके बाद होम पेज पर न्यू क्षेत्र के अंदर आपको आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर रिक्रूटमेंट ऑप्शन दिखाई देगा 
  2. वहां पर क्लिक करना होगा और सर का सारा नोटिफिकेशन सही तरीके से पढ़ लेना होगा उसके बाद वह आपको ईद पर डायरेक्ट करने का वहां पर अपनी आईडी में पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है
  3.  और फिर अप्लाई नाउ बटन क्लिक करके आवेदन अप्लाई कर देना है और अपनी कैटेगरी के अनुसार अप्लाई फीस को ऑनलाइन नेट बैंकिंग से जमा करवा देना है
  4.  सभी दस्तावेज इस तरीके से अपलोड करके अपने फार्म को जमा कर देना है 




📋 विषयवार पदों का विवरण – आरपीएससी प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025

क्रम संख्या विषय का नाम कुल पद
1हिंदी710
2अंग्रेजी307
3संस्कृत70
4राजस्थानी06
5पंजाबी06
6उर्दू140
7इतिहास170
8राजनीतिक विज्ञान187
9भूगोल270
10अर्थशास्त्र34
11समाजशास्त्र22
12लोक प्रशासन02
13गृह विज्ञान70
14रसायन विज्ञान177
15भौतिक विज्ञान94
16गणित14
17जीवविज्ञान85
18वाणिज्य430
19ड्राइंग180
20संगीत07
21शारीरिक शिक्षा73
22कोच (एथलेटिक्स)02
23कोच (बास्केटबॉल)02
24कोच (वॉलीबॉल)01
25कोच (हैंडबॉल)01
26कोच (कबड्डी)01
27कोच (टेबल टेनिस)01
कुल पद3225

📌 स्रोत: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 | विषयवार कुल 27 विषयों में पदों का विवरण

📘 पहला पेपर (General Studies)

Subjects Marks Duration
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on the Indian National Movement 150 marks 1 hour 30 minutes
Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test: Hindi, English
Current Affairs
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009

📗 दूसरा पेपर (Subject Concerned)

Subjects Marks Duration
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level 300 marks 3 hours
Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level
Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and IT in Teaching Learning

📝 नोट: दोनों पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार होंगे एवं OMR शीट आधारित होंगे।

Post a Comment

0 Comments