Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Bank of Baroda Local Office Boy Vacancy 2025 | 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती शुरू

Bank of Baroda Local Office Boy Vacancy 2025 | 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती शुरू


कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है जो भी अभ्यर्थी बैंकिंग क्षेत्र के अंदर जाना चाहते हैं उनके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने₹2500 से भी ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है पूरी खबर 


बैंक ऑफ़ बड़ौदा वैकेंसी:–


बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों के ऊपर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंदर महिला में पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं इसके तवे दिन करने वाले विद्यार्थी 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं 


पदों की संख्या:–


 बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में लोकल बैंक ऑफिसर के ₹2500 के ऊपर यह भारती आयोजित करवाई जाएगी जिसके अंदर सभी महिला व पुरुष जो की क्राइटेरिया को पूरा करते हैं वह आवेदनकर सकते हैं 


अप्लाई की महत्वपूर्ण दिनांक:–


आवेदन करने के लिए अभिव्यक्ति की स्टार्ट तारीख 4 अगस्त 2025 लास्ट तारीख के 3 अगस्त 2025 फीस जमा करवाने की लास्ट तारीख का 3 अगस्त 2025 और आवेदन फार्म के पेट निकलने की अंतिम तारीख है 18 अगस्त 2025 नहीं चल तो प्रॉब्लमहो सकती है 


एप्लीकेशन फी :–


लोकल बैंक ऑफिसर के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्तियों में सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्क को 850 रुपए आवेदन होगा जब अनुसूचित जनजाति वे दिव्यांग अभ्यर्थियों को 175 रुपए आवेदन फीस देना होगा आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा 


एजुकेशन क्वालीफिकेशन:–


 प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी सरिता के अंदर स्नातक होना जरूरी है या उसके समक्ष होना जरूरी है अब्रिट्टी को अपनी स्थानीय लोकल लैंग्वेज का ज्ञान और अनुभव होना

 बहुत ज्यादा जरूरीहै 

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 – राज्य अनुसार भाषा और पद

State Language Proficiency Total
GoaKonkani15
GujaratGujarati1160
Jammu & KashmirUrdu, Hindi10
KarnatakaKannada450
KeralaMalayalam50
MaharashtraMarathi485
OdishaOdia60
PunjabPunjabi50
SikkimBengali, Nepali3
Tamil NaduTamil60
West BengalBengali50
Arunachal PradeshMultiple*6
AssamAssamese64
ManipurManipuri12
MeghalayaKhasi, Garo7
MizoramMizo4
NagalandNagamese8
TripuraBengali, Kokborok6

कुल पद (श्रेणी अनुसार): सामान्य वर्ग – 1043, ईडब्ल्यूएस – 245, ओबीसी – 667, अनुसूचित जाति – 367, अनुसूचित जनजाति – 178

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 – आवेदन शुल्क:

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग – ₹850
  • SC/ST/PwD उम्मीदवार – ₹175
  • भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया

बड़ौदा बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 3 वर्षों की सेवा देनी होगी और ₹2 लाख का बांड भरना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को ₹48480 रूपए बेसिक सैलरी के साथ महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते मिलेंगे।

  • Online Written Examination
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Syllabus & Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

Section Questions Marks Duration
Reasoning & Quantitative Aptitude303030 Minutes
Banking Knowledge303030 Minutes
English Language303030 Minutes
General / Economic Awareness303030 Minutes
Total120120120 Minutes

परीक्षा की मुख्य बातें:

  • यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और समय अवधि कुल 120 मिनट होगी।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) होंगे।
  • इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्नों के अंक समान रहेंगे।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई (1/4) भाग रखी गई है।

How to Apply for Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

  1. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  2. इसके बाद "Career" सेक्शन में "Local Bank Officer Recruitment 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
  3. आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
  4. इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  5. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  7. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Post a Comment

0 Comments